एक नन्हा मेमना
और उसकी माँ बकरी,
जा रहे थे जंगल में
राह थी संकरी।
अचानक सामने से आ गया एक शेर,
लेकिन अब तो
हो चुकी थी बहुत देर।
भागने का नहीं था कोई भी रास्ता,
बकरी और मेमने की हालत खस्ता।
उधर शेर के कदम धरती नापें,
इधर ये दोनों थर-थर कापें।
अब तो शेर आ गया एकदम सामने,
बकरी लगी जैसे-जैसे
बच्चे को थामने।
छिटककर बोला बकरी का बच्चा-
शेर अंकल!
क्या तुम हमें खा जाओगे
एकदम कच्चा?
शेर मुस्कुराया,
उसने अपना भारी पंजा
मेमने के सिर पर फिराया।
बोला-
हे बकरी - कुल गौरव,
आयुष्मान भव!
दीर्घायु भव!
चिरायु भव!
कर कलरव!
हो उत्सव!
साबुत रहें तेरे सब अवयव।
आशीष देता ये पशु-पुंगव-शेर,
कि अब नहीं होगा कोई अंधेरा
उछलो, कूदो, नाचो
और जियो हँसते-हँसते
अच्छा बकरी मैया नमस्ते!
इतना कहकर शेर कर गया प्रस्थान,
बकरी हैरान-
बेटा ताज्जुब है,
भला ये शेर किसी पर
रहम खानेवाला है,
लगता है जंगल में
चुनाव आनेवाला है।
2.
पानी से निकलकर
मगरमच्छ किनारे पर आया,
इशारे से
बंदर को बुलाया.
बंदर गुर्राया-
खों खों, क्यों,
तुम्हारी नजर में तो
मेरा कलेजा है?
मगरमच्छ बोला-
नहीं नहीं, तुम्हारी भाभी ने
खास तुम्हारे लिये
सिंघाड़े का अचार भेजा है.
बंदर ने सोचा
ये क्या घोटाला है,
लगता है जंगल में
चुनाव आने वाला है.
लेकिन प्रकट में बोला-
वाह!
अचार, वो भी सिंघाड़े का,
यानि तालाब के कबाड़े का!
बड़ी ही दयावान
तुम्हारी मादा है,
लगता है शेर के खिलाफ़
चुनाव लड़ने का इरादा है.
कैसे जाना, कैसे जाना?
ऐसे जाना, ऐसे जाना
कि आजकल
भ्रष्टाचार की नदी में
नहाने के बाद
जिसकी भी छवि स्वच्छ है,
वही तो मगरमच्छ है.
- श्याम मने चाकर राखोजी
- बारंबार प्रणाम मैया
- कुछ अनोखा वो मेरे नन्द का लाल निकला
- मनवा मेरा कब से प्यासा दर्शन देदो राम
- घनश्याम जिसे तेरा जलवा नजर आता है
- जाऊँ कहाँ ताजी चरण तुम्हारे
- कुछ अनोखा वो मेरे नन्द का लाल निकाला
- घनश्याम जिसे तेरा जलवा नजर आता है
- राम बिराजो हृदय भुवन मे
- राम राम काहे न बोले
- गुरू आज्ञा मे निशि दिन रहिए
- रघुवर तुमको मेरी लाज
- गुरु चरनन मे शीष झुकाले
- राधे मेरी स्वामिनी मैं राधे का दास
- यदि नाथ का नाम है दयानिधि तो दया भी करेंगे कभी न ल्कभी
- जग आसार मे रसना हरी हरी बोल
- जय जय अविनाशी सब घाट वासी
- यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे
- कौन है गुलशन कि जिस गुलशन मे रोशन तू नहीं
- भजो रे मन राम नाम सुख दाई
- कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े
- कियो हमे हरिजन पद प्रदान
- प्यारे! जरा तो मन मे विचारो
- पेंजनीया मचा गई शोर झनक रही पावन मे
- केही समझाओ सब जग अंधा -कबीर भजन
- माखन चोर नन्द किशोर
- हुई सफल कमाई भर्तरी थारी
- घनश्याम तुझे ढूढने जाएँ कहाँ कहाँ
- क्यों कहते हो घनश्याम आते नहीं
- इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
- प्रभु तेरो नाम जो ध्याए फल पाये
- अब कैसे छूटे राम रट लागी
- तेरे बन जेहें गुण गाये
- नैनहीन को राह दिखा प्रभु
- जरा आ शरण मेरे राम की
- ॐ जय लक्ष्मी माता
- बोल हरि बोल, हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल
- श्री वृन्दावन-धाम अपार रटे जा राधे-राधे
- दिन नीके बीते जाते हैं
- हिन्दी भजन सरिता के भजनों की लिंक्स ,Hindi bhajan sarita ke bhajan ki links
- हे पिंजरे की ये मैना भजन कारले राम का
- आवो भाई सब मिल बोलो राम-राम-राम
- पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएँगे
- मन तरपत हरी दर्शन को आज
- राधा रानी दे डालो न बांसुरी मेरी रे
- मोसे मोरा श्याम रूठा
- दे दे थोडा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा,
- अमृत की बरसे बदरिया,Amrit ki barse badriya
- नज़र तोहे लग जाएगी,Najar tohe lag jayegi
- कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
- हे दयामय आप ही संसार के आधार हो
- बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
- मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
- तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण
- विधि का बना विधान विधाता
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण
- जब जब मेरा मन घबराता