गोपालशरण सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोपालशरण सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

22.12.18

मैं हूँ अपराधी किस प्रकार?:गोपालशरण सिंह





मैं हूँ अपराधी किस प्रकार?



सुन कर प्राणों के प्रेम–गीत,
निज कंपित अधरों से सभीत।
मैंने पूछा था एक बार,
है कितना मुझसे तुम्हें प्यार?

मैं हूँ अपराधी किस प्रकार?

हो गये विश्व के नयन लाल,
कंप गया धरातल भी विशाल।
अधरों में मधु – प्रेमोपहार,
कर लिया स्पर्श था एक बार।

मैं हूँ अपराधी किस प्रकार?

कर उठे गगन में मेघ धोष,
जग ने भी मुझको दिया दोष।
सपने में केवल एक बार,
कर ली थी मैंने आँख चार।

मैं हूँ अपराधी किस प्रकार?


शांति रहे पर क्रांति रहे ! , गोपालशरण सिंह

                                         



फूल हँसें खेलें नित फूलें,
पवन दोल पर सुख से झूलें
किन्तु शूल को कभी न भूलें,

स्थिरता आती है जीवन में
यदि कुछ नहीं अशान्ति रहे
शांति रहे पर क्रांति रहे !

यदि निदाघ क्षिति को न तपावे,
तो क्या फिर घन जल बरसावे ?
कैसे जीवन जग में आवे ?

यदि न बदलती रहे जगत में,
तो किसको प्रिय कांति रहे ?
शांति रहे पर कांति रहे !

उन्नति हो अथवा अवनति हो ,
यदि निश्चित मनुष्य की गति हो ,
तो फिर किसे क्रम में रति हो ?

रहे अतल विश्वास चित्त में ,
किन्तु तनिक सी भ्रान्ति रहे
शांति रहे पर क्राँति रहे ?
*******************