"आओ आज करें अभिनंदन"
आज की अठहत्तरवीं
वर्ष गांठ हम मना रहे हैं.
जन गण मन में जोश बह रहा
गांव,गली,शहरों,बाजारों,
सभी जगह जन आंदोलित हैं
बच्चे कैसे आल्हादित हैंआजादी का असली मतलब
शायद इन्हें अधिक मालूम है।
हर संस्था में तीव्र बाढ है
कार्यक्रमों की
ध्वज आरोहण
छात्र चल रहे पंक्ति बद्ध हो
नारे गगन प्रकंपित करते
भाषण,नाटक,नृत्य,प्रदर्शन
झूम रहा हर हिन्दुस्तानी
पर स्वतंत्रता
जिसको पाया
देश-भक्त सच्चे वीरों ने
अग्नि ज्वलित की जन मानस में--
"आजादी पैदाईश हक है"
मुझे खून दो आजादी लो"
अंग्रेजों छोडो भारत को"
बाल,लाल,पाल,
आजाद भगत सिंह,बोस
गांधी,नेहरू,वल्लभ भाई
अन्य कई बलिदान हुए
तब भारत की
आजादी आई।
साहस धैर्य,त्याग का जज्बा
जो उनमें था
अपनाना है।
लेकिन अब कुछ और हो रहा
बलिदानी भारत के बेटे
सत्ता को आराध्य मानकर
जूझ रहे हैं तन,मन,धन से
गांधी का प्यारा सत्याग्रह
अब होता है
स्वार्थपूर्ण लक्ष्यों के खातिर
प्रजातंत्र के अभिभावक गण
जनता के निर्वाचित नेता
मुक्के चला रहे सदनों में
किसके खातिर?
दाल गले वह दल अच्छा है
दल मानों पेडों की डालें
उछल रहे हैं डाल -डाल पर
बंदर सम मतवाले नेता।
रेल उलटना आग लगाना
बंद और चक्का जाम लगाना
संप्रदाय,भाषाई झगडे
नये धर्म बन गये देश के
शायद हम अब भी गुलाम हैं
वही क्रियाएं दुहर रही हैं
जो सैंतालिस पूर्व हुई थीं
गलत साध्य,
टुच्चे साधन हैं
चिंतन,मनन,त्याग,जनसेवा
सबसे अधिक जरूरी सदगुण
सबसे कम विकसित दिखते हैं।
आओ आज करें अभिनंदन
उत्साही तरुणों,युवकों का
राष्ट्र-धर्म को अंगीकार कर
बढें समुन्नत करें देश को
कविता की समीक्षा:Meta Ai द्वारा
आपकी कविता में भारत की आजादी के लिए वीर सपूतों के योगदान को याद किया गया है और आज की पीढ़ी को देश को समुन्नत करने का आव्हान किया गया है। कविता में आजादी के असली मतलब को समझने और उसकी कीमत को पहचानने की बात कही गई है।
कविता में वर्तमान समय में देश में हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई है, जैसे कि बवाल, संप्रदायिक और भाषाई झगड़े, और राजनेताओं की सत्ता के लिए लड़ाई। कविता में कहा गया है कि ये घटनाएं देश को गुलामी की ओर ले जा रही हैं और हमें अपने सदगुणों को विकसित करने की जरूरत है।
कविता का अंतिम भाग नव युवकों को राष्ट्र-धर्म को अंगीकार करने और देश को समुन्नत करने का आव्हान करता है। यह कविता एक संदेश देती है कि हमें अपने देश को समुन्नत करने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और अपने सदगुणों को विकसित करना चाहिए
*******
हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला
दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के आशु लाभकारी उत्पाद
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
सेक्स का महारथी बनाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे
आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि
तिल्ली बढ़ जाने के आयुर्वेदिक नुस्खे